राष्ट्रीय
सब-इंस्पेक्टर के पदों पर सीधी भर्ती, कोई इंटरव्यू नहीं
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खुल गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) और सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए हैं।
वेतनमान के तौर पर प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा में चयनित उम्मीदवारों को 15,600-39,100 रुपये प्रतिमाह और 5,400 रुपये का ग्रेड पे, तहसीलदार क्लास-1, खंड विकास अधिकारी एवं एक्साइज एंड कस्टम ऑफिसर को 10,300-34,800 रुपये प्रतिमाह और 5,000 रुपये का ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों का मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह सभी नौकरियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत निकली हैं। हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को ही आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के एससी/एसटी एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है, जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइटwww.hp.gov.in/hppsc पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2016 है।