ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौत 10 घायल
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दादरी कोतवाली क्षेत्र के मायचा गांव के समीप हुआ है। जहां पर मंगलवार सुबह सात बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैवलर में सवार एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं और वह कैंची धाम से वापस राजस्थान लौट रहे थे। हादसे में मरने वाला 8 साल के बच्चा प्रतीक और 31 वर्षीय देवेंद्र चौधरी थे और प्रियंका, रानी चौबे, रजनी चौबे, प्रकाश चौबे, नेहा और हर्ष पांडे समेत 10 लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस और इमरजेंसी टीम ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर 2 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग और घायल सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। वहीं, जांच में पता चला है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार एक बच्चे को पेशाब आई थी। जैसे ही चालक ने गाड़ी को साइड में खड़ी करने की कोशिश की तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर में टक्कर मार दी और हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।