उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

जिला योजना समिति के 18 नवम्बर को होंगे चुनाव, डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने दी जानकारी

हरिद्वार । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर (जि0यो0स0) हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश संख्या 4322 दिनांक 18 मार्च, 2020 एवं कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर (जि0यो0स0) हरिद्वार के आदेश संख्या 1138 दिनांक 18 मार्च 2020 के माध्यम से जिला योजना समिति के सामान्य निर्वाचन-2020 हेतु मतदान दिनांक 24 मार्च, 2020 को (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) एवं मतगणना दिनांक 24 मार्च, 2020 (अपराह्न 03:30 बजे से कार्य की समाप्ति तक) के कार्यक्रम को स्थगित किया गया था।

उक्त के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून के आदेश संख्या 580 दिनांक 09 नवम्बर, 2021 के द्वारा स्थगित मतदान दिनांक 24 मार्च, 2020 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) एवं मतगणना दिनांक 24 मार्च, 2020 (अपराह्न 03:30 बजे से कार्य की समाप्ति तक) के स्थान पर अब जिला योजना समिति के सदस्यों का मतदान दिनांक 18 नवम्बर, 2021 को (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक) एवं मतगणना दिनांक 18 नवम्बर, 2021 (अपराह्न 03:30 बजे से कार्य की समाप्ति तक) कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी गाईड-लाईन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न कराया जाएगा।

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर (जि0यो0स0) हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जिला हरिद्वार में समस्त नागर निकाय, नगर निगम, हरिद्वार, रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, भगवानपुर, पिरान कलियर, लंढौरा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, शिवालिक नगर, लक्सर के निर्वाचित सभासदों/सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार निर्धारित कुल 11 सदस्यों को निर्वाचित किया जाना था (जिसमें नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित हुआ है) जिस कारण 04 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है।
समस्त नागर निकायों के निर्वाचित सभासदों/सदस्यों द्वारा अपने में से जिला योजना समिति के लिए कुल सदस्यों की संख्या-11 है। नगर पंचायत पिरान कलियर के 01 प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार घोषित होने के कारण निर्वाचित होने वाले कुल सदस्यों की संख्या 10 है।

प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम हरिद्वार हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 05, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर निगम रूड़की के अंतर्गत नगर निगम रूड़की तथा नगर पंचायत झबरेड़ा हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 03, नगर पालिका परिषद मंगलौर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर अंतर्गत सम्मिलित नगर निकाय नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर एवं नगर पालिका परिषद लक्सर हेतु निर्वाचित होने वाले सदस्यों की संख्या 01 है।

निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 18 नवम्बर, 2021 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे के बीच होगा, नगर निकायों के सदस्यों का मतदान प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार जिलाधिकारी कार्यालय (कलक्ट्रेट) कक्ष संख्या 356, 359,343,324 रोशनाबाद हरिद्वार में सम्पन्न किया जाएगा। तत्पश्चात् उसी दिनांक को अपराह्न 03:30 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाएगी।

Related Articles

Back to top button