IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, राजस्थान को 6 विकेट से हराया
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के 1000वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियन्स ने वानखेडे स्टेडियम में 213 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कर नया रिकॉर्ड भी बनाया है। मुंबई ने 213 रन के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी लेकिन टिम डेविड ने पहली तीन गेंद में तीन छक्के मारकर टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर जीत का तोहफा दिया।
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ईशान किशन और कैमरून ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। नौवें ओवर में आर. अश्विन ने ईशान किशन (28 रन) को आउट किया। हालांकि क्रीज पर आये सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। सूर्यकुमार और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े ही थे कि अश्वीन ने ग्रीन को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट करा दिया। तब सूर्या का साथ देने आए तिलक वर्मा ने 52 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। हालांकि 55 रन के निजी स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर संदीप शर्मा ने उनका शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी रोक लगाई।
सूर्यकुमार के आउट होने के साथ मुंबई को जीत के लिए 26 गेंदों में 61 रन की जरूरत थी। जिसे मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। यह जीत टिम डेविड और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का कमाल रही। दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई। एक समय टीम को जीतने के लिए 6 गेंदो में 17 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर टिम डेविड थे। उन्होंने जेसन होल्डर की तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर राजस्थान के कब्जे से मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए आर. अश्वीन ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 212 रन बनाए। टीम के सलामी बल्ललेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। इस जोड़ी को पीयूष चावला ने बटलर को 18 के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। राजस्थान का दूसरा विकेट 9.5 ओवर में 95 के स्कोर पर गिरा. जब कप्तान संजू सैमसन 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पड्डिकल भी 2 रन बनाकर चलते बने। एख तरफ विकेटों के गिरने का सिलसिला रुक-रुककर चलता रहा लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी ने रनों की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने दी। यशस्वी ने जैसन होल्डर (14 रन), शिमरोन हेटमायर (8 रन) और ध्रुव जुरेल (2 रन) के छोटे-छोटे साथ के साथ भी टीम के स्कोर पर 212 तक पहुंचा दिया। इस दौरान यशस्वी ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 62 गेंदो में 124 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई इंडियंस के लिए अरशद खान ने तीन विकेट लिये, तो पीयूष चावला को दो विकेट और जोफ्रा ऑर्चर व राइली मेडेरिथ को एक-एक विकेट मिला।