रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 70 लाख की ठगी में 3 साल से फरार आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
दौसा । नौकरी लगाने का झांसा देकर 70 लाख की ठगी में 3 साल से फरार चल रहे मूलतः नई अनाज मंडी सवाई माधोपुर निवासी आरोपी पवन कुमार शर्मा पुत्र कैलाश नाथ को मानपुर थाना पुलिस की टीम ने जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी पूनम देवी के विरुद्ध 10 जनवरी 2020 को परिवादी ओमप्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उक्त दंपति ने परिवादी और उसके मिलने वाले 10 जनों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख रुपए लिये थे। बाद में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।
एसपी नैन ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने की सूचना पाते ही आरोपी दंपति फरार हो गए और गिरफ्तारी के डर से इधर.उधर भागते रहे। इनके विरुद्ध धारा 299 में कोर्ट में चालान पेश किया गया। मंगलवार को एएसपी डॉ लालचंद कायल व सीओ दीपक कुमार मीणा के सुपरविजन में एसएचओ सीताराम सैनी मय टीम द्वारा तकनीकी मदद और आसूचना संकलन से पवन शर्मा को हल्दी घाटी मार्ग स्थित एक फ्लैट से डिटेन किया गया।