विद्युत जामवाल की ‘आईबी 71′ का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की स्टारर फिल्म ‘आईबी 71’ (IB 71) 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दर्शकों से फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स है। फिल्म में विद्युत जामवाल और अनुपम खेर के अलावा दलीप ताहिल (Dalip Tahil) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गया है।
sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ‘आईबी 71’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार की है। जो मेकर्स के लिए निराशाजनक है। हालांकि, इसमें ज्यादा-कम भी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ रुपये है। मेकर्स को पहले वीकेंड से काफी उम्मीद है।
संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आईबी 71’ में विद्युत जामवाल एक्टिंग के अलावा वे इसके सह-निर्माता भी हैं। फिल्म विद्युत के प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स के बैनर तले बनी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना है। यह कहानी 1971 की है। जब पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर भारत पर हमला करने का प्लानिंग कर रहा था। फिल्म में देश के खुफिया जासूसों की दिलेरी और जांबाजी देखने को मिलती है। फिल्म में विद्युत जामवाल देव नाम के इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं अनुपम खेर एनएस अवस्थी का किरदार निभा रहे हैं। जो टीम के लीडर हैं।