1 दिन में 2 प्लेऑफ की टीमें हुई पक्की, MS धोनी के साथ बिग पंड्या ने किया चमत्कार
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के प्लेऑफ की 4 में से 3 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. शनिवार 20 मई को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबलो के दिन से पहले दो अंतिम टीमें तय हुई. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिन के पहले मुकाबले में हराया तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी की चैंपियन टीम 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची.
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा उठाते हुए टीम को क्रुणाल पंड्या ने अंतिम चार में पहुंचाया. इस बार का आईपीएल सीजन रोमांच से भरपूर रहा है. आखिरी लीग मुकाबल के दिन तक भी प्लेऑफ में खेलने वाली सभी चार टीमों के नाम पर फैसला नहीं हो पाया है. तीन टीमें लीग मैच खत्म होने से 1 दिन पहले यानी 20 मई को तय हुआ. गुजरात टाइटंस की टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इसके बाद लंबा इतजार करने के बाद एक ही दिन में दो टीमों ने प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया.
दिन के पहले मुकाबले में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज कर धमाकेदार एंट्री मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद दिल्ली को 146 रन के स्कोर पर रोक दिया. 77 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बनाते हुए क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया.
शनिवार 20 मई को दिन का पहला मुकाबला एकतरफा रहा तो दूसरे मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के नए स्टार रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. महज 1 रन के अंतर से लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में जगह बनाया.