स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के हाथों से जीत छीनने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मनाया अनोखा जश्न, मैदान पर ही किया कुछ ऐसा…

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का पहला मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत हासिल की है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अलग अंदाज़ में जश्न मनाया। उनका जश्न मनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने यादगार पारी खेली। उन्होंने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाये। जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं, कमिंस ने लियोन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी। इस पार्टनरशिप ने मैच का पासा पलट कर रख दिया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने जैसे ही रॉबिन्शन की गेंद पर चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। गेंद जैसे ही सीमा रेखा के पार गई। वैसे ही कमिंस ने अपना बल्ला पटक दिया और हेलमेट को उतार फेंका। इसके बाद हाथ उठाकर पूरे जोश के साथ भागते नजर आए। मैदान के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम का भी नजारा देखने लायक था। पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जीत का जश्न मना रही थी। इसके बाद कमिंस ने अपने साथी खिलाड़ी लियोन को गोद में उठा लिया। इस जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य दिया था। पांचवें दिन का पहला सेशन बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन, इसके बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ। एक समय ऑस्ट्रेलिया की हालत काफी बुरी थी। उनके 8 विकेट गिर गए थे। ऐसा लग रहा था कि, यह मैच इंग्लैंड जीत जाएगी। लेकिन, कमिंस और लियोन ने ऐतिहासिक 9वें विकेट की साझेदारी कर टीम को रोमांचक 2 विकेट से जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button