10 साल पहले आज ही के दिन भारत जीता था आखिरी आईसीसी खिताब, धोनी ने रचा था इतिहास
नई दिल्ली : भारत को आखिरी आईसीसी खिताब जीते आज पूरे 10 साल हो गए हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आज ही के दिन टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ना सिर्फ खिताब जीता था, बल्कि धोनी ने इतिहास भी रचा था। माही इसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में पहले ऐसे कप्तान बने थे जिन्होंने तीन अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट जीते हो। ना तो धोनी से पहले ये कारनामा कोई कप्तान कर पाया था और ना ही उनके बाद ऐसा कोई कर पाया है।
कैप्टन कूल ने बतौर कप्तान आपना पहला खिताब 2007 टी20 वर्ल्ड कप के रूप में जीता था, वहीं 28 साल का सूखा खत्म करते हुए उनकी अगुवाई में ही भारत 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बना था। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल और नॉक आउट स्टेज तक पहुंचा, मगर उनके हाथ ट्रॉफी नहीं लगी। टीम इंडिया ने आखिरी फाइनल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रूप में खेला था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने के बाद पिछले 10 सालों में भारत ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में कुल में 9 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, इसमें से 8 बार टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है, मगर खिताब फिर भी नहीं जीत पाई। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एकमात्र बार भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ था।