
इंदौर : शनिवार को इंदौर आई अभिनेत्री सारा अली खान श्री खजराना गणेश मंदिर पहुंची और पुजारियों के साथ श्री खजराना गणेश (Khajrana Ganesh) का विधिवत पूजन अर्चन किया। 2 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद सारा अली खान ही नहीं, विक्की कौशल भी मंदिर पहुंचकर फिल्म की सफलता के बाद भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं।
आज एक इवेंट में शामिल होने इंदौर पहुंची सारा अली खान भी अपनी टीम के साथ श्री खजराना गणेश मंदिर पहुंची। गर्भ गृह से भगवान खजराना गणेश के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंदौर में ही हुई है और फिल्म पूरे भारत में जबरदस्त कमाल कर रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सारा उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जा चुकी है। हाल ही में फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन के लिए इंदौर आई थी, तब भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गई थी। सारा अली खान शिवभक्त कही जाती है।