पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक बार फिर दहाड़े फाइटर जेट, रिहर्सल के दौरान दिखाए साहसी करतब
नई दिल्ली: यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार (24 जून) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर तीन लड़ाकू विमान गरजते हुए नजर नजर आए. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन मिराज फाइटर जेट को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर उतारकर एक इमरजेंसी एक्सरसाइज कराई गई.इससे एक दिन पहले ही रिहर्सल को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी. लड़ाकू विमानों को एक्सप्रेस वे पर उतारते समय कोई परेशानी न हो, इसके लिए एयर स्ट्रिप को पहले ही मेंटेन कर लिया गया था.
लखनऊ से गाजीपुर तक बने इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पीएम मोदी ने करीब डेढ़ साल पहले किया था और इतना ही नहीं पीएम मोदी खुद सेना के हरक्यूलिस विमान से इस एयर स्ट्रिप पर उतरे थे. जिसके बाद अब इस एयर स्ट्रिप पर मरम्मत का काम किया गया. एयर स्ट्रिप की मरम्मत के चलते माइल स्टोन 124.700 से 129.700 तक 5 किलोमीटर तक आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया और एयर स्ट्रिप के बीच में रखा डिवाइडर हटाया गया.
वायुसेना के विमानों के अभ्यास के चलते 11 जून से यहां पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके बाद आज यहां पर एक इमरजेंसी एक्सरसाइज के तौर पर तीन लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर उतारे गए. इतना ही नहीं कार्यक्रम को देखते हुए एक्सप्रेस वे पर 14 किलोमीटर मार्ग को डायवर्ट भी कर दिया गया. यूपीडा के अधिकारियों के साथ साथ सुल्तानपुर के डीएम एसपी सभी इस रिहर्सल के दौरान निगरानी करते हुए नजर आए. साथ ही लड़ाकू विमानों के एयर स्ट्रिप पर उतरने के चलते सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए.
सुल्तानपुर के डीएम जसजीत कौर ने रिहर्सल की तैयारियों को लेकर पहले ही बता दिया था कि आगामी 24 जून को वायु सेना के विमान उतरकर रिहर्सल करेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मौसम खराब रहा तो ये कार्यक्रम 25 जून को देखने को मिल सकता है. जिसके बाद मौसम साफ होने के चलते शनिवार को ही ये अभ्यास कराया गया.