जीवनशैलीस्वास्थ्य

इन घरेलू उपायों को अपनाकर पाएं चिपचिपे बालों से मुक्ति, साथ में बाल होंगे चमकदार

नई दिल्ली : बारिश के दिनों में भीगना अच्छा होता है लेकिन भीगने के बाद जो परेशानियाँ होती हैं, उन्हें महसूस करते हुए भीगने का मन नहीं करता है। विशेष रूप से महिलाएँ बारिश के मौसम में भीगना पसन्द नहीं करती हैं। इसका कारण यह है कि बारिश के चलते उनके बाले गीले हो जाते हैं जिससे वे चिपचिपे हो जाते हैं। कई बार चिपचिपे बालों से बदबू आने लगती है और ऑयली स्कैल्प से हेयर फॉल भी बढ़ जाता हैं। इसी के साथ इनसे खुजली की समस्या बढ़ जाती हैं। इस ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए महिलाएँ बाजार में उपलब्ध कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे बालों को फायदे के स्थान पर नुकसान ज्यादा होने की सम्भावना रहती है।

आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले आंवला पाउडर लें और इसमें रीठा डालें। दोनों बराबर मात्रा में लेकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा मिलता है।

मानसून में चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए 2 करी पत्ते और 1 कप दही लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट को बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों का तेल निकल जाएगा और चमकदार नजर आएं

नारियल का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आप कोकोनट ऑयल को अलग अलग तरह से प्रयोग कर लगाकर बालों की हेल्थ को बेहतर कर सकते हैं। नारियल के तेल का सबसे अच्छा मिश्रण नींबू के साथ बनता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच नारियल का तेल लें और इसमें 4-5 बूंदे नींबू की और 3-4 बूंदे लैवेंडर ऑयल की डालें। इस मिश्रण को बालों में लगाने के बाद 4-5 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो दें।

आपने बालों में तेल लगा रखा और मस्तिष्क की त्वचा तेलीय है, भीगने के बाद बालों में चिपचिपापन आ गया है और आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप अपने बालों में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्‌टी में नींबू का रस और दही मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब इससे अपने बालों को अच्छी तरह धो लें। धोते वक्त उंगलियों से स्कैल्प को रब करना ना भूलें। ध्यान रखें कि आपको इसके बाद शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। आप चाहें तो इसे हेयर पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अंडे में मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर पेस्ट बनाएं। बालों में बदबू ना आए इसके लिए हाफ नींबू का रस मिक्स कर दें। इसे बालों में अच्छी तरह लगाकर करीब 30 से 35 मिनट के लिए छोड़ दें। 35 मिनट बाद बालों को पानी से रिंस कर लें। वहीं शैंपू उसी समय करने के बजाय अगले दिन करें। कम से कम दो से तीन बार पानी से बालों को अच्छी तरह रिंस कर लें।

बालों की चिपचिपाहट से परेशान है तो एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच चाय की पत्ती डालकर 10 से 15 मिनट के लिए उबाल आने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें और बालों की जड़ों में लगाएं। करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें। इस उपाय का इस्तेमाल करने से बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले पानी गर्म कर लें। उसके बाद उसमें पुदीने की पत्तियां, ग्रीन टी बैग उबाल लें और फिर नींबू का रस डाले। इस मिश्रण को छानकर अलग कर लें। जब नहाने जाएं तो बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें। बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए नींबू का रस और पुदीने के पत्ते को एक साथ मिलाकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धोएं। इसे लगाने से बालों की चिपचिपाहट दूर होगी और एक्सट्रा ऑयल भी निकल जाता है।

एलोवेरा जेल चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। बालों को बेहतर बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें लगभग 1 चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों में लगा लें। बालों में इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके बाल और स्कैल्प ऑयल फ्री हो जाएंगे।

एप्पल साइडर विनेगर चिपचिपे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि बालों से चिपचिपाहट को हटाने के लिए बालों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए 1 मग में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिक्स कर लें। बाल धोने के बाद इस मिक्स को बालों और स्कैल्प पर डाले। ऐसा करने से बालों से चिपचिपाहट दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button