पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव से पहले फिर बवाल! कूच बिहार में दो गुटों में फायरिंग, 1 की मौत, 4 घायल
नई दिल्ली/कोलकाता. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल में आगामी 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले यहां हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में आज यहां कूच बिहार के गीतलदाहा में मंगलवार सुबह दो गुटों में हुई झड़प में 5 लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक शख्स बाबू हक की मौत हो गई है। मामले पर कूचबिहार के SP सुमित कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस इलाके में सघन गश्त कर रही है।
मामले पर कूचबिहार SP सुमित कुमार, ने कहा कि, कूचबिहार के गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस मौके पर मौजूद है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी दें कि, इससे पहले सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान हिंसा फैल गई थी। यहां प्रचार के दौरान तृणमूल और CPIM के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।
तब मामले पर स्थानीय लोगों का कहना था कि, CPIM के उम्मीदवार डोमकोल में प्रचार कर रहे थे। इस बीच टीएमसी के समर्थकों ने दावा किया कि विपक्षी भीड़ को उकसाकर माहौल खराब कर रहे हैं। इस हिंसा के दौरान बमबारी भी हुई। फायरिंग भी की गई थी। इधर अब कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती की है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब राज्य में 800 से ज्यादा कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।