अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या, बंदूकधारियों ने घर में घुसकर मारी गोली

नई दिल्ली : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत बुधवार को बड़ी घटा देखने को मिली है. जहां, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के नौ लोगों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मरने वालों में तीन महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी ऑटोमेटिक हथियारों से लैस थे.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभी तक घटना के पीछे की क्या वजह है, इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वो इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और इस बात का पता लगा रही है कि आखिर घटना के पीछे क्या वजह है.

बताया जा रहा है कि घटना मालाकंद जिले की बटखेला तहसील की है. आज सुबह कुछ अज्ञात बंदूकधारी आए और सीधे घर में घुस गए. घर में घुसते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घर में केवल 9 ही लोग थे या फिर और भी सदस्य थे.

बता दें कि पिछले दो महीने में पख्तूनख्वा प्रांत में गोलीबारी की यह दूसरी घटना देखने को मिली है. अप्रैल के महीने में खुर्रम जिले में फायरिंग की एक घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और सभी के सभी अध्यापक थे. अध्यापकों पर यह हमला उस वक्त किया गया जब वो परीक्षा के लिए पेपर्स का सेट तैयार कर रहे थे.

तभी कार सवार कुछ हमलावर स्कूल के बाहर लगे बैरिकेड्स को तोड़ते हुए अंदर घुस गए थे और सीधे उस कमरे में चले गए थे जहां अध्यापक पेपर का सेट तैयार कर रहे थे. हमले के वक्त स्कूल के बाहर पुलिस के जवान भी थे लेकिन गोलियों की आवाज सुनने के बाद वो भी दुम दबा के भाग खड़े हुए.

Related Articles

Back to top button