World Cup Qualifiers : आयरलैंड की आसान जीत, यूएई को 138 रनों से हराया
नई दिल्ली : विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 20वें मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने यूएई क्रिकेट टीम को 138 रनों से हराया है। बुलवायो एथलेटिक क्लब में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 349 रन बनाए। आयरिश टीम से पॉल स्टर्लिंग ने बड़ा शतक (162) लगाया। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE की टीम सभी विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी।
आयरलैंड के 41 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद स्टर्लिंग ने शतक लगाया और अर्धशतक लगाने वाले कप्तान बालबर्नी (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। इनके अलावा हैरी टेक्टर (57) ने अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE ने एक समय 129 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में संचित शर्मा (44) ने जुझारू पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
स्टर्लिंग ने 134 गेंदों में 162 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए। स्टर्लिंग वनडे प्रारूप में आयरलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 152 वनडे मैचों में 38.36 की औसत से 5,525 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 14 शतकों के अलावा 27 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। यह उनका दूसरा 150 से अधिक का स्कोर था।
आयरलैंड के कप्तान बालबर्नी ने शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 15वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए, जिसके 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। अपने वनडे करियर में बालबर्नी ने 98 मैचों में 31.79 की औसत और 74.97 की स्ट्राइक रेट से 2,861 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक भी निकले हैं।
आयरलैंड के टेक्टर ने अपने वनडे करियर का 9वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन की पारी, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने स्टर्लिंग के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। उनके अब 35 वनडे मैचों में 50.78 की औसत और 82.49 की स्ट्राइक रेट से 1,371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 140 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक लगाए हैं।
बालबर्नी की कप्तानी में खेलते हुए आयरलैंड ने मौजूदा विश्व कप क्वालीफायर्स का अपना पहला मैच जीता है। इससे पहले उन्हें ओमान, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। आयरिश टीम चौथे स्थान पर रही थी और सुपर-6 की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी।