केदारनाथ में रोमांटिक कपल के खिलाफ लिया एक्शन तो भड़कीं Raveena Tandon
मुंबई : सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की घुटनों पर बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही है। लड़की के प्रपोज करने के बाद उसका ब्वॉयफ्रेंड प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेता है और लड़की को गले लगा लेता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसे गलत बता रहे हैं, तो कोई इस वीडियो को खूबसूरत कह रहा है।
पुलिस ने भी कपल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। ये सब देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन भड़क गईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल का सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए हैं।
रवीना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारे भगवान कब से उन भक्तों के खिलाफ हो गए जो अपने प्यार के पल को उनके आशीर्वाद के साथ पवित्र बनाना चाहते हैं? शायद वेस्टर्न तरीके या वेस्टर्न कल्चर के हिसाब से ही प्रपोज करना सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट….। बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे’।