राज्यमार्ग पठानकोट की नहर में मिले 76 कारतूस
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ पठानकोट में जम्मू-अमृतसर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर यूबीडीसी नहर में 76 कारतूस मिले। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कारतूस मिलने का खुलासा तब हुआ जब गांव के बच्चे चुंबक के जरिये सिक्के तलाश रहे थे।
बच्चों से इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने पुलिस को नहर में कारतूस होने की सूचना दी। इस पर एसएसपी आरके बख्शी, डीएसपी देहाती कुलदीप सिंह और थाना कानवां के एसएचओ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के जरिये नहर में सर्च अभियान चलाकर कारतूस बरामद किए। एसएसपी ने बताया करीब दो घंटे तक चलाए गए सर्च में एसके-47 के 29 कारतूस, इंसास राइफल के 29 कारतूस व 315 बोर राइफल के 18 कारतूस मिले हैं। सर्च में कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस ने सभी कारतूस कब्जे में लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव आसोवाला के पास से गुजरी यूबीडीसी नहर का पानी बंद था। इस पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे गांव बच्चे कपिल कुमार पुत्र गोविंदर सिंह, साहिल कुमार पुत्र राकेश कुमार, अर्जुन कुमार पुत्र हरदीप कुमार व अजय कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह ने नहर के किनारे पहुंच गए।
बच्चे नहर में चुंबक के जरिये सिक्के ढूंढ रहे थे। इस दौरान बच्चों को नहर में कारतूस दिखाई पड़े। नहर में कारतूस पड़े देखकर बच्चे डर गए और गांव लौटकर बड़े बुजुर्गों में नहर में कारतूस पड़े होने की जानकारी दी। इस पर गांव के लोगों ने पुलिस को नहर में कारतूस होने की सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी आरके बख्शी, डीएसपी देहाती कुलदीप सिंह, थाना कानवां के एसएचओ रमेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने सुबह करीब 10 बजे गोताखोरों के माध्यम से सर्च अभियान शुरू कराया। नहर से विभिन्न राइफलों के 76 कारतूस बरामद हुए, जिनमें दो खोल थे। सर्च के दौरान एक खाली मैगजीन भी बरामद हुई।