उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में छह हजार बाबुओं की होगी भर्ती

images (3)दस्तक टाइम्स एजेन्सी/उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अपने गठन के बाद से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती शुरू करने जा रहा है।

समूह ‘ग’ के लिपिक के 5974 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से शुरू करने की तैयारी है। कनिष्ठ सहायक की पिछली भर्ती में कंप्यूटर टाइपिंग में सफल न होने की वजह से काफी पद खाली रह गए थे। कनिष्ठ सहायक के 5274, आशुलिपिक के 671 व वैयक्तिक सहायक के 12 पदों पर भर्ती होगी।

आयोग ने अपने गठन के बाद चकबंदी लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, परिचालक, बोरिंट टेक्नीशियन, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी जैसे पदों के लिए भर्ती की कार्यवाही शुरू कराई। इसमें सबसे ज्यादा पद कनिष्ठ लिपिक के ही थे। इसके बाद 5000 से अधिक पदों की यह पहली भर्ती है।

यहां इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं http://upsssc.gov.in

पदों की स्थिति
कनिष्ठ सहायक- कुल पद : 5274, अनारक्षित : 3242, अनुसूचित जाति : 970, अनुसूचित जनजाति : 135, अन्य पिछड़ा वर्ग : 927, ग्रेड पे-2000

आशुलिपिक- पदों की स्थिति : कुल पद : 671, अनारक्षित : 453, अनुसूचित जाति : 76, अनुसूचित जनजाति : 18, अन्य पिछड़ा वर्ग : 124, ग्रेड पे-2800

वैयक्तिक सहायक : कुल पद : 12, अनारक्षित : 07, अनुसूचित जाति : 02, अन्य पिछड़ा वर्ग : 03, ग्रेड पे : 4200

कनिष्ठ सहायक के लिए योग्यता
– इंटरमीडिएट
– हिंदी व अंग्रेजी टंकण में क्रमश: 25 शब्द व 30 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार।
– डोयक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।आशुलिपिक व वैयक्तिक सहायक के लिए योग्यता
– इंटरमीडिएट
– हिंदी आशुलेखन व हिंदी टंकण में क्रमश: 80 शब्द व 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार।
– डोयक सोसाइटी का सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो।

ऑनलाइन आवेदन : 10 फरवरी से।
ई-चालान जमा करने का मौका : 02 मार्च तक।
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 04 मार्च।

Related Articles

Back to top button