राज्य

देखिए, पिता की मौत की खबर पर कैसे आहत हुए सोनू सूद?

actor-sonu-sood-father-shakti-sagar-sood-death-56b83f41181e0_exlstदस्तक टाइम्स एजेन्सी/सेलिब्रेटी क्रिकेट खेलने के लिए चंडीगढ़ आए बॉलीबुड अभिनेता सोनू सूद को उस समय गहरा सदमा लगा, जब उनके पिता का देहांत हो गया। 

सोनू सूद के पिता शक्ति सागर सूद मोगा के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी थे। बीती रात 11 बजे हार्ट अटैक के कारण उन्हें आखिरी सांस ली। सोनू मोगा में ही मौजूद थे। 

सोनू सूद को जैसे ही पिता के देहांत की खबर मिली तो उन्हें गहरा सदमा लगा। सोनू के पिता शक्ति सागर सूद शहर के गिने चुने व्यापारियों में से एक थे। उनके निधन पर शहर की समाजसेवी संस्थाओं ने दुख जताया है।
सोनू सूद की मां प्रोफेसर थीं। उनका सात साल पहले देहांत हो चुका है। सोनू की दो बहनें हैं, मालविका और मानविका। सोनू बॉलीबुड की कई फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। सोनू का परिवार मोगा से संबंध रखता है। सोनू हिन्दी, तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में अभिनय करते हैं। वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रहे हैं।
गौर हो कि अभिनेता सोनू सूद सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में पंजाब दे शेर टीम टीम के कैप्टन हैं। बीती शनिवार को चंडीगढ़ में खेले गए पहले मैच में बंगाल टाइगर्स की टीम से उनकी टीम मैच हार गई थी। लीग के चलते ही सोनू सूद बीते दिन ही चंडीगढ़ से मोगा पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button