स्पोर्ट्स

विराट कोहली ने सोशल मीडिया से हो रही कमाई पर तोड़ी चुप्पी, रिपोर्ट्स को बताया गलत

नई दिल्ली: विराट कोहली की काफी फैन फॉलोइंग हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया इस बात का सबूत है. वह इंस्टाग्राम पर भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. हाल ही में कोहली की सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर खबरें आई थीं जिन पर अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी बात रखी है.

कोहली ने कहा है कि उनकी सोशल मीडिया से होने वाली कमाई को लेकर जो खबरें थी वह सही नहीं हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में हॉपर हेडक्वाटर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया था कि कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपये कमाते हैं. कोहली ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसका खंडन किया है.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि कोहली इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशियाई हैं. साथ ही वह इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर भी हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.

दूसरे नंबर-2 पर रोनाल्डो के कड़े प्रतिद्वंदी माने जान वाले अर्जेंटीना के लियोनल मेसी हैं. विराट के बाद इस लिस्ट में जो दूसरा भारतीय नाम है वो मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का है. प्रियंका को एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 4.4 करोड़ रुपये की कमाई होती है.

विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. टेस्ट सीरीज खेलने के बाद उन्होंने वनडे सीरीज का सिर्फ एक मैच खेला और बाकी दो मैचों में आराम किया. टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और इस समय ब्रेक पर हैं. इस ब्रेक में वह अपने आप को आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट्स के लिए तैयार कर रहे हैं.

भारत को 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेना है जिसमें टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. इसके बाद भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती वनडे वर्ल्ड कप है जिसका मेजबान भारत ही है. टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि कोहली इन दोनों टूर्नामेंट्स में अपनी बेहतरीन फॉर्म में नजर आएं.

Related Articles

Back to top button