भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 पुणे में आज, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/पुणे: भारत और श्रीलंका की टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगी और निश्चित तौर पर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए मार्च-अप्रैल में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिहाज से अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगी। आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में शीर्ष पर विराजमान भारतीय टीम टी-20 में इस समय शानदार फॉर्म में है।
भारतीय टीम ने हाल ही में टी-20 सीरीज में आस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 3-0 से पटखनी दी थी। अब भारत और श्रीलंका की टीमों की कोशिश टी-20 विश्व कप के वातावरण के अनुकूल ढलने की भी होगी, क्योंकि विश्व कप की मेजबानी भी भारत ही कर रहा है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज इस समय शानदार लय में है। दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला लगातार टीम के हित में बोल रहा है। हालांकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
विदेश में खेल कर लौटी भारतीय टीम के लिए यह सीरीज भारत की परिस्थितियों में अपने आप को ढालने के लिहाज से काफी अहम है। इस सीरीज में सबकी निगाहें इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे पवन नेगी पर होंगी। उन्हें विश्व कप टीम में भी शामिल किया गया है।
सुरेश रैना, युवराज सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में टीम किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का दम रखती है। गेंदबाजी में भारतीय टीम की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के हाथों में होगी। उनके अलावा आस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा घरेलू परिस्थितियों में किसी भी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
श्रीलंका के लिए भी यह सीरीज विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। टीम बल्लेबाजी में तो मजबूत है लेकिन उसकी चिंता गेंदबाजी को लेकर है। जहां उसे मेहनत करने की जरूरत है। दोनों टीमें इस सीरीज के बाद एशिया कप में भी आमने-सामने होंगी।