मनोरंजन

सनी देओल ने फैंस के साथ मनाया रक्षाबंधन, बहनों ने भाई तारा सिंह को बांधी राखी

मुंबई: बॉलीवुड के दमदार हीरो सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. एक बार फिर देशभर में तारा सिंह का ही भौकाल मचा हुआ है. इस किरदार में सनी पाजी ने सबके दिलों पर राज किया है. 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल को सोशल मीडिया पर फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. पॉजिटिव वाइव्स के बीच सनी देओल ने फैंस के साथ राखी का त्योहार सेलिब्रेट किया. हाल ही में रक्षा बंधन के मौके पर सनी देओल के फैंस ने उन्हें राखी बांधी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नन्ही-मुन्नी बहनें अपने फेवरेट सनी पाजी की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं.

29 अगस्त को सनी देओल की कई फीमेल फैंस ने उन्हें भाई बना लिया. एक्टर को एक ग्रैंड इवेंट में राखी बांधने बहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सनी देओल मुंबई के एक थिएटर में गदर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान पहुंचे थे. उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया था. तब वहां मौजूद महिलाओं ने एक्टर के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. वीडियो में सनी देओल राखी बंधवाने के बाद छोटी लड़कियों का माथा चूमते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने सभी बहनों को राखी का शगुन भी दिया.

बॉक्स ऑफिस ‘गदर 2’ को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखकर मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज रखा है. रक्षाबंधन के त्योहार पर ‘गदर 2’ के टिकट पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है. 30 अगस्त को अगर आप 2 टिकट खरीदते हैं, तो आपको 2 टिकट मुफ्त मिलेंगे. यह डील 29 अगस्त से 3 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध है. फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

गौरतलब है कि 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘गदर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इसने टोटल 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसके अलावा सनी देओल नये प्रोजेक्ट में बिजी हैं. वो जल्द ही फिल्म ‘बाप’ में मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आएंगे. वह पिता धर्मेंद्र, छोटे भाई बॉबी देओल और अपने बड़े बेटे करण देओल के साथ ‘अपने 2′(Apne 2) का भी हिस्सा हैं.

Related Articles

Back to top button