नई दिल्ली: आज एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है। आज के मैच पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई है। वहीं, आज का मैच भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होगा। एक तरफ पाकिस्तान की टीम ने वनडे में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सामना करना पाकिस्तान की टीम के लिए आसान नहीं होगा। एशिया कप में में रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जोरदार है। रोहित शर्मा चौके, छक्के के अलावा शतक लगाने के मामले में नंबर वन पर हैं।
एशिया कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma Record)का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। रोहित ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं एशिया कप में पाक के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। खास बात यह है कि रोहित शर्मा के बल्ले से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके और छक्के निकले हैं।
आज रोहित शर्मा के पास और कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज करने का सुनहरा मौका है। एशिया कप 2023 में यदि रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वह मास्टर बलस्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ सकते हैं। हिटमैन रोहित एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते है। फिलहाल रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।