नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अपने फेसबुक की नयी पोस्ट में कहा कि आप भ्रष्टाचार के मुद्दे को बदलने का प्रयास करते हुए केवल छोटे मोटे भ्रष्टाचार पर ही ध्यान दे रही है। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला और कोयला ब्लाक आवंटन जैसे घोटाले पर वह खामोश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए यह दुर्लभ अवसर है जिसे हम गंवाने की भूल नहीं कर सकते नरेन्द्र मोदी के रूप में बीजेपी के पास सबसे अधिक स्वीकार्य प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है। पार्टी और उसके नेताओं को अब भारत के भविष्य के बड़े विचार को जनता के सामने रखना चाहिए जेटली ने कहा कि कांग्रेस दौड़ से बाहर हो रही है और बीजेपी सबसे आगे है हर घर में प्रवेश करने के लिए उसे अपनी रफ्तार और तेज करनी होगी।