अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर, परिजनों ने दी यह प्रतिक्रिया

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक हमलावर ने 24 वर्षीय भारतीय छात्र को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मीडिया ने यह खबर दी है। ‘एनडब्ल्यूआईयू टाइम्स’ की खबर के अनुसार, रविवार सुबह इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक सार्वजनिक जिम में 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्रैड ने वरुण की कनपटी पर चाकू से हमला कर दिया था। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। वरुण कंप्यूटर विज्ञान का छात्र है। घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है।

खबर में कहा गया है, ‘‘हमलावर ने वरुण पर चाकू से हमला किया था। चोट की गंभीरता के कारण उसे फोर्ट वेन अस्पताल ले जाया गया और कथित तौर पर उसके बचने की संभावना कम है। हिंसक हमले के बाद वरुण की हालत गंभीर बताई जा रही है।” हमलावर एंड्रैड ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन सुबह जिम में वह मालिश के लिए गया था। मालिश कराने के लिए वह मालिश कक्ष में चला गया, जहां उसने अन्य व्यक्ति को देखा जिसे वह नहीं जानता था और अनजान व्यक्ति को देखकर उसे ‘‘थोड़ा अजीब” लगा।

क्या बोला परिवार?
पुलिस ने कहा, ‘‘एंड्रैड को लगा कि उसे उक्त व्यक्ति से खतरा है। इसलिए उसने ‘सिर्फ प्रतिक्रिया में उस पर वार किया’।” तेलंगाना के खम्मम में पीड़ित के पिता पी. राममूर्ति ने बुधवार को बताया, “हमें मेरे बेटे के साथी से जानकारी मिली कि उस पर (मेरे बेटे पर) एक व्यक्ति ने हमला किया है, उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है।” वरुण कंप्यूटर विज्ञान में परास्नातक की पढ़ाई कर रहा है और अगस्त 2022 में अमेरिका आया था। उसके परिवार ने कहा कि अगले साल कोर्स पूरा करने के बाद वह अपने घर (खम्मम) लौटने वाला था।

Related Articles

Back to top button