अन्तर्राष्ट्रीय

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर, उग्र दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली की जीत

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना (Argentina) में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उग्र दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली (Javier Milei) ने जीत हासिल की है। अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मासा ने रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जेवियर माइली से अपनी हार स्वीकार कर ली है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

पेरोनिस्ट पार्टी के सर्जियो ने जेवियर को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। खुद को अराजक-पूंजीवादी कहने वाले जेवियर की अक्सर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से तुलना की गई है। मासा के भाषण के तुरंत बाद अर्जेंटीना चुनाव प्राधिकरण ने आंशिक परिणाम जारी करना शुरू कर दिया।

अब तक 95 प्रतिशत वोटों की गिनती की गई जिनमें से माइली को 55.8 प्रतिशत और मासा को 44.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। यदि यह अंतर बरकरार रहता है, तो यह सभी सर्वेक्षणों पर आधारित अनुमान से अधिक व्यापक होगा और 1983 में अर्जेंटीना में लोकतंत्र की वापसी के बाद से यह सबसे अधिक होगा।

Related Articles

Back to top button