देहरादून (गौरव ममगाईं)। वैसे प्रदेश में तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे लोकप्रिय हैं ही, अब राष्ट्रीय स्तर पर भी सीएम धामी की खासी डिमांड बढ़ने लगी है। भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंंह धामी को 3 राज्यों में 9 विधानसभाओं में स्टार प्रचारक के रूप में भेजा था, जिनमें सभी 9 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। यह अन्य राज्यों में भी सीएम धामी की लोकप्रियता को दर्शा रहा है। अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पसंदीदा सीएम पुष्कर सिंह धामी की भूमिका को खासा बढ़ा सकते हैं।
दरअसल, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पुष्कर सिंह धामी को मध्य प्रदेश व राजस्थान की कुल 9 विधानसभा सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी। इनमें एमपी में 3 व राजस्थान में 6 सीटें थी। इन सभी सीटों पर सीएम धामी ने धमाकेदार प्रचार किया। जनसभा के दौरान उनकी खासी लोकप्रियता भी देखी गई थी। अब 3 दिसंबर को आये चुनाव नतीजों में इन सभी 9 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। इसलिए सीएम धामी को इस जीत में उनके योगदान के लिए बधाई भी मिल रही है।
वहीं, चार दिसंबर को हुई कैबिनेट बैठक में भी प्रदेश की राजनीति के बड़े दिग्गज माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सीएम को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इन चुनावी नतीजों ने भी सीएम धामी का कद बढ़ा दिया है।
देश ही नहीं, दुनिया में भी सीएम धामी की हो रही सराहना
देश ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े रेस्क्यू माने जाने वाले सिलक्यारा टनल रेस्क्यू को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देश-विदेश में खासी सराहना हो रही है। असंभव से लग रहे इस रेस्क्यू के पूरा होने की उम्मीद विदेशी मीडिया को भी नहीं थी। एक भी जान गंवाये बिना सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालना ऐतिहासिक उपलब्धि रहा। इस रेस्क्यू के लिए सीएम धामी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष सहयोग को भी सराहा गया।
वहीं, यूसीसी को प्रदेश में लागू करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले से ही खासी चर्चाओं में हैं। संभावना है कि अब जल्द ही सीएम धामी यूसीसी विधेयक को सदन में पेश कर सकते हैं, ताकि जल्द से जल्द यह कानून बन सके। ऐसा हुआ तो यह सीएम धामी को भाजपा के राष्ट्रीय चेहरे के रूप में ला देगा।
जाहिर है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी आने वाले लोकसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता का लाभ लेना चाहेंगे। वैसे भी माना जाता है कि पीएम मोदी सीएम धामी की कार्यशैली से खासा प्रभावित रहे हैं। इसलिए राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2024 के महामुकाबले में पीएम मोदी पुष्कर सिंह धामी को चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका में रख सकते हैं।