उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी: कत्ल के आरोपी रहे हैं सपा के नए विधायक

election-result-56c2d7280b6d8_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ विधानसभा के उपचुनाव में सपा की लाज बचाने वाले प्रत्याशी आनंद सेन एक लड़की के अपहरण और कत्ल के आरोपी रह चुके हैं। बीकापुर से जीते सपा विधायक आनंद सेन यादव कत्ल के मामले में निचली अदालत से सजा पा चुके हैं। बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2013 में बरी कर दिया था।

आनंद सेन पर जब कत्ल का मुकदमा हुआ था, उस समय वे बहुजन समाज पार्टी से एमएलए थे। लेकिन तत्कालीन सीएम मायावती ने उन्हें जेल भिजवा दिया था। आनंद सेन पर फैजाबाद की विधि स्नातक छात्रा शशि के अपहरण और हत्या का आरोप लगा था।

अक्टूबर 2007� में शशि के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने पुलिस से की थी। काफी हीलाहवाली के बाद मामला दर्ज हुआ था। आनंद सेन पर इससे पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।
2007 में फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट से चुनाव लडऩे के दौरान आनंद सेन ऐसे ही एक मामले में जेल में थे, लेकिन शशि हत्याकांड में सजा होने के बाद आनंद सेन के राजनीतिक कॅरिअर को भी ग्रहण लग गया था।

2007 में फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट से चुनाव लडऩे के दौरान आनंद सेन ऐसे ही एक मामले में जेल में थे, लेकिन शशि हत्याकांड में सजा होने के बाद आनंद सेन के राजनीतिक कॅरिअर को भी ग्रहण लग गया था।

देवबंद में जीत के बाद विजयी चिन्ह दिखाते कांग्रेस के माविया अली और साथ में इमरान मसूद।

हाल में जब उनके पिता और बीकापुर के विधायक मित्रसेन यादव की मृत्यु हुई तो सपा ने उनकी विरासत आनंद सेन को सौंप दी।

Related Articles

Back to top button