टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

JNU: सुप्रीम कोर्ट में ‘वंदे मातरम’ के नारे, सुनवाई में बाधा

supreme-court-of-india-569abac218812_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ सुप्रीम कोर्ट में आज जेएनयू मामले की सुनवाई के दौरान एक नया हंगामा खड़ा हो गया, जिसके चलते जज को केस की सुनवाई बीच में ही रोकनी पड़ी।

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में जेएनयू मामले से जुड़े एक केस की सनुवाई चल रही थी तभी कोर्ट रूम में पीछे खड़े एक शख्स ने ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा दिए जिसके बाद मौजूद जज ने तुरंत कोर्ट की कार्रवाई स्थगित कर दी।

इसके बाद जज ने उक्त शख्स की पहचान करने को कहकर उसे हिरासत में लेने को कहा। हालांकि तब तक पुलिस उसे कब्जे में ले चुकी थी।

जानकारी के अनुसार वंदे मातरम के नारे लगाने वाला शख्स का नाम राजीव तड़क है और वो एक वकील है। उसे जब जज के सामने पेश किया गया तो उसने जज से माफी मांगी और कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाह‌िए था।

इसके बाद कोर्ट ने उसे कोई सजा न देते हुए छोड़ दिया है। इस घटना को देखते हुए कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई दोबारा दोपहर 2 बजे फिर से होगी और उस दौरान कोर्ट रूम में मात्र 5 पत्रकार मौजदू रहेंगे और कोर्ट परिसर में केवल 25 पत्रकारों को ही रहने की अनु‌मति है जिससे ऐसा कोई प्रकरण दोबारा ना हो।

इसके साथ ही अन्य जो लोग कोर्ट रूम में मौजूद रह सकते हैं उनमें कन्हैया के परिवार से केवल 5 लोग, जेएनयू फैकल्टी के 2 लोग, और सिर्फ 5 पुलिस वाले ही रहेंगे।

बता दें कि जेएनयू में शहादत दिवस मनाने वाले मुख्य आरोपी छात्र उमर खालिद व अन्य आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए आज दिल्ली पुलिस की कई टीमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और श्रीनगर में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

वहीं आज जेएनयू मामले को लेकर व कन्हैया की गिरफ्तारी मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‌मिले। जहां से लौटने के बाद भी उन्होंने अपना बयान दोहराया कि उनके पास कन्हैया के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं।

उन्होंने कहा कि वो सबूत कोर्ट में पेश करेंगे कि कन्हैया देशद्रोह का आरोपी है। बता दें कि आईबी ने गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि कन्हैया की गिरफ्तारी कुछ अफसरों की जल्दबाजी के कारण हुई है और वो देशद्रोह के मामले में संलिप्त नहीं है।

Related Articles

Back to top button