जीवनशैली
23 साल में जिसने बचाई थी 359 जिंदगियां, सुनिए नीरजा का आखिरी फ्लाइट अनाउंसमेंट
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: नीरजा भनोट किसी परिचय की मोहताज नहीं है जिन्होंने सिर्फ 23 साल की उम्र में अपनी बहादुरी दिखाकर 359 जिंदगियां बचाई थी। हालांकि आतंकवादियों ने भनोट की इस दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी और वह शहीद हो गई थी।
यू-ट्यूब पर जारी किए गए इस वीडियो में आप उनके अंतिम अनाउंसमेंट को सुन सकते हैं 1986 में 5 सितंबर को इस फ्लाइट को चार आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। नीरजा सभी मुसाफिरों की जान बचाते-बचाते शहीद हो गई थी।
गौर हो कि 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़, पंजाब में जन्मी नीरजा को डेथ के बाद कई वीरता अवॉर्ड दिए गए। इनमें भारत की ओर से उन्हें अशोक चक्र अवॉर्ड दिया गया। इतनी कम उम्र में पहले कभी किसी को यह पुरस्कार नहीं मिला। नीरजा को पाकिस्तान की तरफ से भी तमगा-ए-इंसानियत दिया गया था।