जम्मू से अयोध्या के लिए स्पेशल ‘आस्था’ ट्रेन हुई रवाना, जय श्री राम के नारों के साथ राममयी हुआ माहौल
नई दिल्ली: गुजरात और जम्मू से आयोध्या के लिए विशेष ‘आस्था ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गुजरात की अयोध्या के लिए पहली विशेष ‘आस्था ट्रेन’ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और स्थानीय नेताओं ने मेहसाणा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गुजरात के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जो सोमवार रात 11.50 बजे मेहसाणा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
उन्होंने बताया कि गुजरात से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली यह पहली विशेष ट्रेन है और राज्य के विभिन्न हिस्सों से ऐसी और ट्रेन अयोध्या के लिए निर्धारित हैं। भाजपा नेता अशोक कौल ने पूर्वाह्न 11:55 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ‘आस्था ट्रेन’ को रवाना किया गया, जिसमें 1,100 से अधिक श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हुए।