व्यापार

रुपया गिरकर पहुंचा 30 महीने के न्यूनतम स्तर पर

104107-rupeeदस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई: रुपया विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के बीच आज के शुरुआती कारोबार में 23 पैसे टूटकर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 30 महीने के न्यूनतम स्तर 68.69 पर आ गया।

 विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले इसमें तेजी से रुपए पर दबाव पड़ा लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से नुकसान पर लगाम लगी।

गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.46 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा और बांड बाजार शुक्रवार को शिवाजी जयंती के मौके पर बंद था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 74.32 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 23,783.47 पर चल रहा है।

Related Articles

Back to top button