अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में फोन सेवा ठप, कंपनी ने सामने आकर दी सफाई

नई दिल्ली: अमेरिका में कई जगहों पर सेलुलर बंद होने की शिकायत मिली है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी नेटवर्क कंपनी एटी एंड टी क्रिकेट वायरलेस, वेरिज़ोन, टी-मोबाइल और अन्य सेवा प्रदाताओं पर सेलुलर आउटेज से से परेशान हैं। ह्यूस्टन, अटलांटा और शिकागो सहित कई स्थानों पर एटी एंड टी में सुबह 9:30 बजे ईटी के आसपास 73,000 से अधिक घरों में बिजली कटौती हुई। कटौती लगभग 3:30 बजे ईटी से शुरू हुई। वाहक के 240 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जो देश का सबसे बड़ा है।

कंपनी ने बयान जारी कर बताया है कि “हमारे कुछ ग्राहक आज सुबह वायरलेस सेवा में रुकावट का अनुभव कर रहे हैं। हम उन्हें सेवा बहाल करने के लिए तत्काल काम कर रहे हैं। एटीएंडटी ने एक बयान में कहा, हम सेवा बहाल होने तक वाई-फाई कॉलिंग के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करते हैं।

Related Articles

Back to top button