अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला

mmइस्लामाबाद। पकिस्तान में एक विस्फोट में सुरक्षा बल के एक जवान के घायल हो जाने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जंगी हेलीकाप्टरों के साथ उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला बोल दिया। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक  सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी वजीरिस्तान की राजधानी मिरामशाह से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित सैदगी जांच चौकी के पास गुलाम खान रोड पर एक विस्फोट हुआ था। जिस वक्त विस्फोट हुआ उस समय पास के झरने से चार-पांच जवान पानी ला रहे थे। विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने इलाके को घेर लिया और लगभग आधे घंटे तक आतंकवादियों की खोज की। उन्होंने आतंकवादियों के ठिकानों पर भी हमला किया। हालांकि किसी आतंकवादी के  मारे जाने की खबर नहीं है। अभी तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान शांतिवार्ता और युद्धविराम के लिए बैठक करने की बात कर रहा है। एक तालिबान नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ असामाजिक तत्व शांति प्रक्रिया भंग करने के लिए सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button