ज्ञान भंडार

एंड्राॅयड, विंडोज आैर आर्इफोन पर नहीं चलेगा अब व्हाॅट्सएप!

phpThumb_generated_thumbnail (59)दस्तक टाइम्स एजेंसी/टेेक डेस्क, जयपुर। व्हाॅट्सएप ने हाल ही में प्रकाशित एक ब्लाॅग पोस्ट में घोषणा की है कि वह ब्लैकबेरी (BB10 भी शामिल), सिंबायन 40,सिंबायन 60, एंड्राॅयड 2.1, एंड्राॅयड 2.2 आैर विंडोज 7.1 आेएस पर काम करने वाले फोन पर नहीं चलेगा।

ब्लाॅग में व्हाॅट्सएप ने लिखा है कि ये मोबाइल डिवाइसेज हमारी सफलता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं इसलिए यह निर्णय करना आसान नहीं था।

लेकिन हमें लगता है कि ये फोन भविष्य में व्हाॅट्सएप के फीचर्स को बढ़ाने में कोर्इ योगदान नहीं दे सकेंगे। व्हाॅट्सएप यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता रहे इसलिए भी यह फैसला लेना जरूरी था।

अपने यूजर्स को आगाह करते हुए व्हाॅट्सएप ब्लाॅग कहता है कि अगर आप इन मोबाइल डिवाइसेज को यूज कर रहे हैं तो आप जल्द नए एंड्राॅयड, आर्इफोन या विंडोज फोन पर अपग्रेड कर लें।

लेकिन घबराने की कोर्इ जरूरत नहीं है क्योंकि अभी इस निर्णय को लागू किए जाने में थो़ड़ा समय है आैर व्हाॅट्सएप इसे 2016 के मध्य तक लागू करेगा।

Related Articles

Back to top button