राज्य
जाट आंदोलन : पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट को आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगी राज्य सरकार
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को लेकर आज (सोमवार) राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा था।
वहीं मुख्यमंत्री मोनहर लाल खट्टर ने बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। ये बैठक दिल्ली के हरियाणा भवन में दोपहर 12 बजे होगी। इससे पहले रविवार को हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन की हिंसा से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा देने का फ़ैसला लिया।
सरकार ने करीब 203 पीड़ित लोगों के लिए 1.12 करोड़ रुपये के मुआवजे की मंज़ूरी दी है।