अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी संसद में यूक्रेन-इजराइल, ताइवान और हिंद प्रशांत के लिए 95.3 अरब डॉलर का पैकेज मंजूर

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने यूक्रेन और इजराइल को मदद देने तथा ताइवान समेत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए 95.3 अरब अमेरिकी डॉलर का सहायता पैकेज देने के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान किया। संसद में मंगलवार रात को सहायता पैकेज को मिली मंजूरी से महीनों से जारी उस अनिश्चितता की स्थिति समाप्त हो गई कि क्या अमेरिका रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की मदद जारी रखेगा या नहीं।

विधेयक के पक्ष में 79 और विरोध में 18 वोट पड़े। प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित किया गया विधेयक राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा गया है। बाइडन ने एक बयान में कहा,‘‘ मैं विधेयक पर हस्ताक्षर करूंगा जिससे यह कानून बने ताकि हम इसी सप्ताह से यूक्रेन को हथियार तथा साजो सामान भेज सकें।”

उन्होंने कहा,‘‘ रूस से लगातार बमबारी का सामना कर रहे यूक्रेन के लिए, ईरान से अभूतपूर्व हमलों का सामना करने वाले इजराइल के लिए , शरणार्थियों के लिए तथा गाजा, सूडान और हैती सहित दुनिया भर में संघर्षों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए,साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता चाहने वाले हमारे भागीदारों के लिए इसकी तत्काल आवश्यकता है।”

Related Articles

Back to top button