जंगल में गुच्छी ढूंढने के बाद घर लौट रहा था दंपति, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा
तीसा: चम्बा जिले के चुराह क्षेत्र की मंगली पंचायत में दलदल में बहने से एक महिला लापता हो गई है। पुलिस व प्रशासन की टीम ने सर्च ऑप्रेशन चलाया है लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम मंगली में भारी बारिश के कारण गबनेड़ नाले में दलदल आ गया। जब मंगली निवासी जयवंती व उसका पति हेमराज नाले को पार करने लगे तो जयवंती का पैर दलदल में फंस गया। इस दौरान नाले में पानी के साथ आई मिट्टी की चपेट में दंपति आ गया। काफी हाथ-पैर मारने पर हेमराज को तो किनारा मिल गया लेकिन उसकी पत्नी दलदल के साथ बह गई।
हेमराज व उसकी पत्नी जयवंती सोमवार को जंगल में गुच्छी ढूंढने के लिए गए थे। जब वे गुच्छी ढूंढ कर घर वापस लौट रहे थे तो गबनेड़ नाले में ये हादसा हो गया। हेमराज ने स्थानीय लोगों को सारी बात बताई। इसके बाद पंचायत प्रधान द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। वहीं शाम को स्थानीय लोगों ने लापता महिला को ढूंढने के काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम पुलिस व दमकल विभाग की टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सर्च अभियान शुरू किया लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पाई है। प्रशासन द्वारा लापता महिला की तलाश में सर्च ऑप्रेशन जारी रखा गया है।