JNU में रोज 3000 कंडोम मिलने का सबूत जल्द पेश करूंगा: अहूजा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रोज 3000 कंडोम मिलने का दावा करने वाले राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि वे अपने दावे को साबित करने के लिए जल्द ही सबूत सामने लेकर आएंगे। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आहूजा ने कहा- मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं। गवाह और सबूत दोनों पेश करूंगा। विधायक का कहा था यूनिवर्सिटी परिसर ‘सेक्स और ड्रग्स’ का गढ़ बन गया है। यहां रोजाना 3000 से ज्यादा कंडोम और 2000 बोतल से ज्यादा शराब की खपत होती है।
उन्होंने दावा किया था, इसके अलावा परिसर में शराब की 2000 बोलतें और बीयर के 3000 से ज्यादा कैन रोजाना वहां मिलते हैं। उन्होंने सवाल किया, इन्हें कौन पीता है? अनुमान लगाएं। भाजपा विधायक ने यह भी दावा किया था, रात 8 बजे के बाद परिसर के भीतर छात्र अकसर ड्रग्स का सेवन करते मिलते हैं। जेएनयू में पढ़ने वाले लोग बच्चे नहीं हैं, बल्कि उनमें से कई दो बच्चों के अभिभावक हैं। वे लोग दिन में शांति प्रदर्शन में भाग लेते हैं और रात में अश्लील नाच करते हैं।