दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली. इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। पश्चिम बंगाल और असम में 4 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी। तमिलनाडु, केरल और यूनियन टेरेटरी पुड्डुचेरी में एक ही दिन यानी 16 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 19 मई को आएंगे। इन सभी राज्यों की असेंबलीज का टेन्योर 22 मई से 5 जून के बीच खत्म हो रहा है।
कब तक खत्म हो सकते हैं इलेक्शंस…
3.40 PM:सभी पांचों राज्यों के लिए काउंटिंग 19 मई को होगी।
3.38 PM: पुड्डुचेरी:30 सीटों के लिए चुनाव होगा। एक ही फेज होगा। 22 को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को होगी।
3.36 PM: तमिलनाडु:एक ही चरण में चुनाव होंगे। 22 को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को चुनाव होंगे।
3.35 PM:केरल में एक ही फेज में होेंगे चुनाव। 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। वोटिंग 16 मई को होगी।
3.28 PM:पश्चिम बंगाल में 6 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 4 और 11 अप्रैल को। दूसरे फेज की 17 अप्रैल को। तीसरे की 21 और चौथे की 25 अप्रैल को होगी। पांचवे फेज की वोटिंग 30 अप्रैल को होगी। आखिरी यानी छठे फेज की वोटिंग 5 मई को होगी।
3.26 PM:असम में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 65 सीटों पर चुनाव होगा। 4 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग। दूसरे चरण में 61 सीटों पर चुनाव होगा। 11 अप्रैल को वोटिंग होगी।
3.24 PM:सेंट्रल गर्वमेंट की टीमें भी तैनात की जाएंगी। इन्हें जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाएगा।
3.18 PM:जैदी ने कहा – इस बार नोटा के लिए एक चिन्ह (साइन) होगा। ये कैंडिडेट्स के नामों के बाद दिया जाएगा।
3.11 PM:चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी तारीखों का एलान कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल पर खास नजर
– पश्चिम बंगाल को लेकर इलेक्शन कमीशन खास तौर पर सतर्क है। हाल के दिनों में यहां हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं।
– इस राज्य में सेंट्रल पुलिस फोर्स तैनात होगी।
– सूत्रों के मुताबिक, कमीशन ने होम मिनिस्ट्री से पैरा मिलिट्री फोर्स की कई कंपनियां मांगी हैं।
2011 में किसे कितनी सीटें
बंगाल में कुल सीटें- 294
पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी- 184 39%
सीपीएम- 42 30%
काग्रेस- 40 9%
बीजेपी- 0 4%
अन्य- 28 18%
केरल में कुल सीटें- 140
पार्टी सीट वोट शेयर
यूडीएफ- 72 46%
एलडीएफ- 68 45%
बीजेपी- 0 6%
अन्य – 0 3%
तमिलनाडु में कुल सीटें- 234
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएडीएमके- 150 38%
डीएमडीके- 29 8%
डीएमके- 23 22%
कांग्रेस- 5 9%
अन्य- 27 23%
असम में कुल सीटें- 126
पार्टी सीट वोट शेयर
कांग्रेस- 78 39%
एयूडीपी – 18 12%
एजीपी- 10 18%
बीजेपी- 5 11%
अन्य- 18 22%
पुडुचेरी में कुल सीटें- 30
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएनआरसी- 15 32%
कांग्रेस- 7 26%
एआईएडीएमके- 5 14%
डीएमके – 2 11%
अन्य- 1 17%
लोकसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें
बंगाल में कुल सीटें- 42
पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी- 34 39%
सीपीएम- 2 23%
काग्रेस- 4 10%
बीजेपी- 2 17%
तमिलनाडु में कुल सीटें- 39
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएडीएमके 37 45%
डीएमडीके- 29 8%
डीएमके- 0 24%
कांग्रेस- 0 5%
बीजेपी- 1 6%
अन्य – 1 12%
केरल से लोकसभा में कुल लोकसभा सीटें- 20
पार्टी सीट
यूडीएफ 12
एलडीएफ 8
असम में कुल लोकसभा सीटें- 14
पार्टी सीट वोट शेयर
बीजेपी- 7 37%
कांग्रेस 3 30%
एआईयूडीएफ 3 14%
अन्य- 1 19%
– इस राज्य में सेंट्रल पुलिस फोर्स तैनात होगी।
– सूत्रों के मुताबिक, कमीशन ने होम मिनिस्ट्री से पैरा मिलिट्री फोर्स की कई कंपनियां मांगी हैं।
पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी- 184 39%
सीपीएम- 42 30%
काग्रेस- 40 9%
बीजेपी- 0 4%
अन्य- 28 18%
यूडीएफ- 72 46%
एलडीएफ- 68 45%
बीजेपी- 0 6%
अन्य – 0 3%
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएडीएमके- 150 38%
डीएमडीके- 29 8%
डीएमके- 23 22%
कांग्रेस- 5 9%
अन्य- 27 23%
असम में कुल सीटें- 126
पार्टी सीट वोट शेयर
कांग्रेस- 78 39%
एयूडीपी – 18 12%
एजीपी- 10 18%
बीजेपी- 5 11%
अन्य- 18 22%
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएनआरसी- 15 32%
कांग्रेस- 7 26%
एआईएडीएमके- 5 14%
डीएमके – 2 11%
अन्य- 1 17%
पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी- 34 39%
सीपीएम- 2 23%
काग्रेस- 4 10%
बीजेपी- 2 17%
पार्टी सीट वोट शेयर
एआईएडीएमके 37 45%
डीएमडीके- 29 8%
डीएमके- 0 24%
कांग्रेस- 0 5%
बीजेपी- 1 6%
अन्य – 1 12%
यूडीएफ 12
एलडीएफ 8
असम में कुल लोकसभा सीटें- 14
पार्टी सीट वोट शेयर
बीजेपी- 7 37%
कांग्रेस 3 30%
एआईयूडीएफ 3 14%
अन्य- 1 19%