टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

खुद को युवा नेता कहते हैं, लेकिन उम्र 50 साल की हो रही है’- स्मृति

Rahul-Gandhi-Smriti-Iraniनई दिल्ली। लोकसभा में अक्सर सरकार और विपक्ष की नोकझोक चलती रहती है। हाल ही में विपक्ष के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जम‍कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। जिसके बाद पीएम मोदी ने भी इसका जवाब दिया था। अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं स्मृति र्इरानी ने राहुल गांधी की उम्र पर भी चुटकी ली।

शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची स्मृति ईरानी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कुछ नेता आतंकियों का समर्थन करने वालों का साथ दे रहे हैं और ये देश का दुर्भाग्य है। इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने नाम लिए बिना उनकी उम्र पर भी तंज कसा। स्मृति र्इरानी ने कि कहा कि एक नेता हैं जो अपने आप को नौजवान नेता कहते हैं लेकिन उम्र लगभग 50 साल की हो रही है।

लोकसभी में क्या बोले थे राहुल गांधी

पिछले दिनों राहुल गांधी ने लोकसभी में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी फेयर एंड लवली स्कीम लाएं हैं, जो काले धन को गोरा करती है। उन्होंने कहा कि गांधी हमारे हैं और वीर सावरकर आपके। क्या मैंने गलत कहा। क्या आपने सावरकर को उठा कर फेंक दिया। अगर आपने ऐसा किया तो बहुत अच्छा किया। लोकसभा में राहुल गांधी ने जेएनयू मुद्दे पर कहा, ‘जेएनयू के 60 फीसदी छात्र पिछड़ी, दलित जातियों से आए हैं। इनमें से 40 फीसदी के परिवार की आय छह हजार रुपए तक है।’ लोकसभा में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार जेएनयू या रोहित वेमूला के खिलाफ इसलिए है, क्योंकि ये लोग गरीब हैं। सरकार गरीबों के साथ नहीं है। सरकार दलितों और पिछड़ी जातियों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा जब जेएनयू के छात्रों और टीचर्स को पीटा गया तो आपने सवाल क्यों नहीं उठाया।

Related Articles

Back to top button