राज्य
MP: अवैध खनन रोकने गए फॉरेस्ट गार्ड की मौत, ट्रॉली से कुचलकर मारने का शक


मुरैना से ग्वालियर लाई जा रही थी रेत…
– ग्वालियर व मुरैना के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम हाईवे पर अवैध खनन को लेकर चेकिंग कर रही थी।
– उसी दौरान रेत से भरे चार ट्रैक्टर मुरैना से ग्वालियर की ओर आते दिखाई दिए।
– रायरू इलाके के पास टीम ने इन ट्रैक्टरों को रोका और थाने ले जाने लगे। एक गार्ड नरेन्द्र शर्मा ट्राॅली में सवार हो गया।
– इस बीच ट्रैक्टर के ड्राइवर ने रेत से भरी ट्रॉली स्पीड से दौड़ा दी। इससे वह बेकाबू होकर पलट गई।
– अचानक हुई इस घटना में शर्मा काे संभलने का मौका नहीं मिला और वे रेत से भरी ट्राॅली के नीचे दब गए।
ट्रैक्टर को टक्कर मारने की आशंका
– जब तक शर्मा को निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।
– यह भी बताया जा रहा है कि दूसरे ट्रैक्टर ने जानबूझकर ट्रॉली में टक्कर मारी, जिससे चलते यह हादसा हुआ।
– उधर, घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और वन विभाग आरोपियों को खोजने में जुटे हैं।
CM ने की मुआवजे की घोषणा
– सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शर्मा के फैमिली मेंबर्स को 5 लाख रुपए का मुआवजा और उनके आश्रित को तुरंत अनुकंपा नौकरी देने की घोषणा की है।
– नरेन्द्र शर्मा मुरैना के सबलगढ़ के निवासी थे।
पहले भी हुए ऐसे हादसे
– 2012 में आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार सिंह को भी अवैध खनन रोकने के दौरान ट्रैक्टर से कुचल दिया गया था।
– 2015 में पुलिस के एक कांस्टेबल को रेत से भरे डंपर ने कुचल दिया था।