टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
दो लाख पूर्व सैनिकों को मिली OROP की पहली किश्त
एजेन्सी/नई दिल्ली।सरकार ने लगभग सवा दो लाख पूर्व सैनिकों के लिए एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत दी जाने वाली संशोधित पेंशन राशि की पहली किश्त जारी कर दी है।
रक्षा मंत्रालय की सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहली किश्त में सर्विस और विकलांगता पेंशन पाने वाले 2 लाख 21 हजार 224 पूर्व सैनिकों के खातों में बकाया धनराशि गत एक मार्च को जमा कराई गई है।
पारिवारिक पेंशन पाने वाले 1 लाख 46 हजार 335 पूर्व सैनिकों के परिवारों को बकाया राशि की पहली किश्त इस महीने के अंत तक दे दी जाएगी। बैंक इसके लिए काम कर रहे हैं।
ओआरओपी लागू होने से सरकारी खजाने पर हर साल 7488 करोड़ रूपए का बोझ बढ़ेगा। ओआरओपी के तहत सरकार को पेंशनधारियों को कुल 10 हजार 925 करोड़ रुपए की बकाया राशि देनी है। ओआरओपी लागू होने से सरकार की वर्ष 2015-16 में पेंशन देनदारी 60 हजार 238 से बढकर 64 हजार 959 करोड तक पहुंच गई।