आज अच्छे काम करने पर भी वोट नहीं मिलते : रीजीजू
नई दिल्लीः संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राजनीति का स्तर गिरने पर बुधवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि पहले संसद में ‘‘अच्छी चर्चा” होती थी लेकिन आज सदन में ‘‘काफी शोरगुल” होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों की मानसिकता बदल गई है और ऐसे “बहुत कम” लोग हैं जो अच्छे काम की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने पिछले कुछ वर्षों में राजनीति में बदलाव देखा है। आज, आप अच्छे काम करके भी वोट नहीं पा सकते… अगर आप कुछ अच्छा बोलते हैं तो कोई सुनता भी नहीं है।”
रीजीजू राष्ट्रीय सेवा भारती और संत ईश्वर फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। रीजीजू ने कहा, “सामाजिक व्यवस्था बहुत बिगड़ चुकी है, राजनीतिक दृष्टि से भी। जब हम युवा सांसद थे, तो संसद में बहुत बढ़िया चर्चा होती थी।”