झारखंड में आदर्श आचार संहिता समाप्त, चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर दिए आदेश
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद राज्य में लगी आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिकारिक तौर पर पत्र लिखकर इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में राज्य की चीफ सेक्रेट्री और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित भी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव या उपचुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस कारण आदर्श आचार संहिता समाप्त किया जाता है। बता दें कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद रूके काम शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब हो कि झारखंड में चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के तहत 200 करोड़ से अधिक मूल्य के कैश, नशीली पदार्थ और लीकर जब्त की गई थी। वहीं, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के झारखंड में कुल 100 मुकदमे दर्ज किये गए। गढ़वा में 35, रांची और धनबाद में 10-10, गुमला में 6, रामगढ़ में 5, साहिबगंज में 4 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
बता दें कि 28 नवंबर को हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झारखंड विधानसभा सीटों में जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो को 34 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीतने में सफल रही है। आरजेडी ने 4 सीटें जीती हैं, वहीं सीपीआईएमएल को भी 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है और 21 सीटों पर जीत मिली है जबकि, आजसू और लोजपा (आर) ने एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की है।