जम्मू-कश्मीर गतिरोध पर बोले जेटली- ‘महबूबा को अपना मन बनाना पड़ेगा’
एजेन्सी/ मुंबई: जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से मन बनाकर कोई फैसले पर पहुंचने को कहा। जेटली ने जानेमाने पत्रकार शेखर गुप्ता से कहा, ‘तथ्य यह है कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को हकीकत में अपना मन बनाना पड़ेगा’। वह गुप्ता के स्टार्टअप ‘द प्रिंट’ द्वारा आयोजित एक विमर्श के दौरान बोल रहे थे।
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती दिल्ली में हैं। पिछले हफ्ते भाजपा के साथ गठबंधन को बहाल करने के प्रयासों में आयी बाधा के बाद आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। गुरूवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई बातचीत के बाद पांच दिन के भीतर यह महबूबा की दूसरी दिल्ली यात्रा है। पिछली बैठक में दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने को लेकर हुई बातचीत सफल नहीं रही थी।