जम्मू कश्मीर में नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार
राजौरी: जिला राजौरी के उप जिला नौशेरा के नियंत्रण रेखा के पास के गांव झंगड़ में सेना और पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में बड़े नशा तस्करी प्रयास को विफल कर किया है। इस अभियान के दौरान 5.5 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ (हेरोइन) को जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई को पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया। सेना और नौशेरा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सजन कुमार (उम्र 25 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी शेर गांव, नौशेरा व सुभाष चंदर (उम्र 36 वर्ष), पुत्र पशोरी लाल, निवासी कनेटी के तौर पर हुई है।
बरामदगी में करीब 5.5 किलोग्राम हेरोइन शामिल है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। सेना और पुलिस की यह बड़ी सफलता है और इस कार्रवाई से सीमावर्ती इलाकों में चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है। अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस खेप को कहां ले लाया गया है और कहां भेजा जाना था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।