स्पोर्ट्स

भारत से हारा तो ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार खिलाड़ी क्रिकेट को कह देगा अलविदा!

shane-watson4एजेन्सी/  टी-20 वर्ल्ड कप में मोहाली में आज ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया की भिड़ंत होने जा रही है. यहां जो टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें जीतने की हर जुगत में लगी है. लेकिन इस सबके के बीच ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी के लिए यह करो या मरो का मैच है. इसकी लगभग पूरी संभावना है कि यदि यहां ऑस्ट्रेलिया हारता है तो यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेगा और उसने पहले ही इसके संकेत भी दे दिए थे. 

यह हरफनमौला खिलाड़ी है शेन वाट्सन. वाट्सन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह टी-20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे.

वाट्सन ने कहा था कि जनवरी में भारत के साथ मुकाबले के लिए टी-20 टीम में चुने जाने पर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ था, क्योंकि इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया था.

वाट्सन ने कहा था, ‘टी-20 विश्व कप के बाद मुझे संन्यास के बारे में सोचने का समय मिलेगा. मैं इस पर दोबारा सोचूंगा. टी-20 विश्व कप जीतना वाकई काफी अच्छा होगा. 2010 में हम फाइनल में हार गए थे. अगर इस बार हम जीतते हैं तो इस जीत का हिस्सेदार बनना शानदार होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं क्रिकेट खेलने के सपने को जी रहा हूं. मैं नहीं जानता यह कितने समय तक होगा. मैं इस समय टीम में वापसी का जश्न मना रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हम विश्व कप जीत जाएंगे. हमने टीम में कुछ सुधार किए हैं और साथ ही हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे पास प्रतिभाशाली टीम है जिससे हमारी जीतने की काफी संभावना है.’वाट्सन के पास टी-20 विश्व कप जीतने के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का शानदार मौका है. आस्ट्रेलिया ने अभी तक एक बार भी टी-20 विश्व कप नहीं जीता है. वाट्सन ने 59 टेस्‍ट मैच में 4 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 3731 रन बनाए हैं. वहीं, 190 वनडे में 5757 रन और 57 टी-20 में 1444 रन बनाए हैं.

 

Related Articles

Back to top button