मर्डर मिस्ट्री : प्रत्यूषा बनर्जी की मांग में सिंदूर, ब्वॉयफ्रेंड हिरासत में
एजेन्सी/मुंबई : बाॅलीवुड की लोकप्रिय कलाकार और धारावाहिक बालिका वधू में आनंदी का चरित्र निभाने वाली अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने उनके पुरूष मित्र राहुल राज सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस राहुल राज से अज्ञात जगह पूछताछ कर रही है। राहुल ने कहा कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे, जब वे घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। ऐसे में उन्होंने चाबी से दरवाजा खोला। जब वे अंदर गए तो वहां पर प्रत्यूषा बनर्जी पंखे से लटकी मिलीं। जिसके बाद उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया। वे प्रत्यूषा को लेकर कोकिलाबेन चिकित्सालय गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि वे डर गए थे। इस मामले में पुलिस ने राहुल राज को पकड़ लिया है। दूसरी ओर प्रत्यूषा का परिवार सूचना मिलने के बाद झारखंड से मुंबई पहुंच गया। मुंबई पहुंचने के बाद प्रत्यूषा का परिवार पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद प्रत्यूषा का शव मिलने के इंतज़ार में रहा। परिजन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने औपचारिक कार्रवाई की। प्रत्यूषा को लेकर यह बात सामने आई है कि प्रत्यूषा के शव पर चोट के निशान मिले हैं। उनकी मांग में सिंदूर भी लगा हुआ था। जिसके बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। राहुल राज सिंह ने अपने बयान में कहा कि वे प्रत्यूषा के साथ दो बैडरूम के फ्लैट में रहते थे। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से प्रत्यूषा को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यूषा और राहुल राज सिंह को लेकर जानकारी सामने आई है कि दोनों में एक दिन पहले विवाद हुआ था। ये दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे। प्रत्यूषा को शक था कि उनके ब्वायफ्रेंउ का किसी से अफेयर था। जिसके बाद दोंनों में लड़ाई हो रही थी। प्रत्यूषा की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके साथी कलाकार दुख से भर गए। जहां एजाज खान और सारा खान चिकित्सालय पहुंचे वहीं उनकी साथी कलाकार पंजाबी भी उनकी मौत से दुखी नज़र आईं। एजाज ने कहा कि प्रत्यूषा की मौत को आत्महत्या नहीं माना जा सकता हैं उनकी नज़र में यह एक सुनियोजित हत्या है। प्रत्यूषा होली के दौरान डरी हुई थी। उन्होंने कहा कि बिग बाॅस में प्रत्यूषा को अधिक जाना है वह वैसी नहीं थी जैसी वह पहले थी। दूसरी ओर सारा खान ने कहा है कि प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल आखिर कहां चले गए। आखिर उन्होंने फोन बंद क्यों कर लिया। दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि प्रत्यूषा और राहुलराज सिंह को नशे की आदत थी। प्रत्यूषा को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि एक बार उसका किसी से विवाद हुआ था और वह डिप्रेशन में थी ऐसे में उसने कार से कूदने का प्रयास भी किया था। प्रत्यूषा का उनके पूर्व मित्र मकरंद मल्होत्रा से झगड़ा भी हुआ था यह काफी चचा्र में रहा था। उल्लेखनीय है कि प्रत्यूषा ने करीब 10 लोगों पर घर में दाखिल होकर दुव्र्यवहार करने का आरोप भी लगाया था। पुलिस को प्रत्यूषा के शव से कोई सुसाईड नोट नहीं मिल पाया है जिसके कारण आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के पहले राहुल ने प्रत्यूषा पर धोखाखड़ी का आरोप भी लगाया था। – See more at: http://www.newstracklive.com/news/Rahul-raj-arrested-in-pratyusha-banerjee-murder-case-mumbai-1046117-1.html#sthash.MY1sPK1y.dpuf