टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

राहुल द्रविड़ को BCCI बनाना चाहती है टीम इंडिया का नया कोच

rahul-dravid-1459665120एजेन्सी/मुंबई।टीम इंडिया के डॉयरेक्टर रवि शास्त्री का बीसीसीआई के साथ करार खत्म होने के बाद नए कोच को लेकर तलाश तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी ने उनसे इस बारे में राय मांगी है। वहीं दूसरी ओर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न भी टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया का कोच कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को होने वाली एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में तय होगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने नए कोच के लिए राहुल द्रविड़ को एप्रोच किया है। दूसरी ओर, बोर्ड के इस प्रस्ताव पर द्रविड़ का कहना है कि वह इस बारे में सोचेंगे। बता दें कि ‘द वाल’ के नाम से फेमस राहुल इस समय इंडिया ए और इंडिया अंडर 19 के कोच हैं। 

क्या है बोर्ड की मंशा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड किसी ऐसी आदमी को कोच की जिम्मेदारी देना चाहता है, जो कि युवाओं को आगे ले जा सके, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। बोर्ड राहुल को पूरी छूट देने को तैयार है। खबरों के मुताबिक बोर्ड उनके साथ लंबे समय तक के लिए करार करेगा। यह करार 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक रहेगा।

ट्वंटी-20 विश्व कप तक था शास्त्री का कार्यकाल

रवि शास्त्री का बतौर टीम निदेशक करार खत्म हो चुका है। पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शास्त्री का बीसीसीआई के साथ ट्वंटी-20 विश्व कप के आखिर तक का करार था और वेस्टइंडीज के हाथों टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार के साथ ही उनका करार खत्म हो गया।

रवि शास्त्री बन सकते हैं कोच

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि रवि शास्त्री का बतौर टीम निदेशक करार खत्म हो चुका है, लेकिन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अगर उचित मानती है तो उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाया जा सकता है। ठाकुर ने कहा था, ‘हम अब टीम के लिए पूर्णकालिक कोच चाहते हैं और सीएसी इस पर फैसला लेगी।’ 

वार्न ने जताई कोच बनने की इच्छा

विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने बतौर कोच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। वार्न ने कहा, ‘मैं टीम इंडिया के साथ काम करना पसंद करुंगा। मुझे लगता है कि भारत एक क्षमतावान और शानदार टीम है जिसके साथ काम करना शानदार होगा। 

Related Articles

Back to top button